Big Breaking: हिमाचल प्रदेश के विधायकों को वापिस लेकर आ रही बस और जीप में टक्कर - दो की मौत - एक गंभीर

News Updates Network
0
दौसा: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने राजस्थान गए हिमाचल कांग्रेस के पदाधिकारियों (Himachal Congress leaders Bus collided with pickup) की बस आज राजस्थान के दौसा जिले में हादसे का शिकार हो गई. जिले के सदर थाना क्षेत्र के माल आवास के समीप कांग्रेस पदाधिकारियों को दिल्ली होते हुए हिमाचल प्रदेश लेकर जा रही एक बस ने पिकअप को टक्कर मार दी।

इस हादसे में पिकअप में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है।

आमने-सामने टक्कर के कारण बस में सवार बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी (Himachal Pradesh Congress leaders Bus accident) भी घायल हो गए हैं. करीब 10 कांग्रेस पदाधिकारियों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक पदाधिरकारी की स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है. वहीं, अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों का दौसा जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इधर बस और पिकअप में हादसे की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि राहुस गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद दौसा से हिमाचल प्रदेश के लिए दो बस रवाना हुई थी. एक बस में कांग्रेस के विधायक थे और दूसरी बस में कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी थे. इसी दौरान पदाधिकारियों की बस हादसे का शिकार हो गई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top