Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर: निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को 'सेहता रा छडोलु' देकर किया रवाना

News Updates Network
By -
0
The election officer left the polling parties by giving them Setha Ra Chadolu
निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियां की रवाना (फोटो)

बिलासपुर 10 नवम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने 48 बिलासपुर सदर निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को सेहता रा छडोलु देकर किया अपने अपने गणतव्य की ओर रवाना। उन्होने स्वतन्त्र निष्पक्ष पार्दर्शी एवं शांति पूर्वक मतदान प्रक्रिया की पूर्ति के लिए पोलिंग पार्टी के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी।

उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप सभी पोलिंग पार्टियां मतदान प्रक्रिया में अपने कार्याे का निर्वाहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। उन्होेने बताया कि आज जिला में सभी 418 पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि मतदान पार्टियों को सेहता रा छडोलु में वेसन से बने बिस्कुट (खताई) छुहारा, सयुल के लडडु, मूगंफली, गच्चक, रस, के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गया शुभकामना कार्ड भी रखा गया।

सामान्य परिवेक्षक अजय गुप्ता ने भी पोलिंग पार्टियों से सतर्रकता के साथ कार्य करनेे की अपील की। उन्होने पोलिंग पार्टियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं व प्रबन्धों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। पोलिंग पार्टियों द्वारा सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुनिश्चितता के भी आदेश दिये। 

उन्होने मतदान केन्द्रों में पोलिंग पाटियों द्वारा निर्वाहन किये जाने वाले कार्याे के समन्वय भी पोलिग पार्टियों से विस्तृत बातचीत की। इस दौरान रिटर्निगं अधिकारी रामेश्वर दास पूजा अधिकारी (प्रोबेशर्न एचएएस अधिकारी) उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!