हमीरपुर: जिला के भोरंज (Bhoranj) विधानसभा क्षेत्र नगरोटा में नवजात बच्ची का शव मिलने से देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है। उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के अंतर्गत नगरोटा गाजियां (Nagrota Gazian) के श्मशान घाट के साथ नाले में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह शव नाले में दबाया गया था।
जब कुछ लोग नाले की तरफ गए तो उन्होंने इस शव को नोटिस (Notice) किया। दरअसल बच्ची का शव थोड़ा बाहर रह गया था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उपप्रधान को दी। उपप्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं इस संदर्भ में थाना प्रभारी एसएस धीमान ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।