बिलासपुर: घुमारवीं में चोर गिरोह सक्रिय - 122 ग्राम सोना और 132 ग्राम चांदी के गहने चोरी

News Update Media
0
BilaspurThief gang active in Ghumarwin - 122 grams of gold and 132 grams of silver jewelry stolen
जांच करते पुलिस अधिकारी 

बिलासपुर, 25 नवंबर - पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गांव भदरौण डाकघर हवाण में एक रिहायशी मकान में चोरों ने बहुत बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में लगभग नौ लाख रुपए के गहने चोरी हो गए हैं। इस मामले की शिकायत शकुंतला पत्नी स्वर्गीय प्रकाश चंद ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि वह बिलासपुर स्थित आईटीआई में काम करती है। उसके दो बेटियां तथा एक बेटा है। तीनों बच्चों की शादियां कर दी हैं।

पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि उसकी बहू भी बिलासपुर में नौकरी करती है। शिकायत में कहा गया है कि बिलासपुर से वह अपने गांव पहुंची। तो गेट का ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर जैसे ही वह अंदर पहुंची तो देखा कि रिहायशी मकान का मेन गेट खुला हुआ था। अंदर सारा सारा सामान बिखरा पड़ा था। ट्रंक के एक तरफ का ताला लगा हुआ था। दूसरी तरफ से ट्रंक के ढक्कन को उठाकर उस से सामान निकाल लिया गया था।

शिकायतकर्ता का कहना है कि चोरों ने उसके तथा उसकी विवाहित बेटी के गहने चुरा लिए हैं। पुलिस को दी जानकारी में कहा गया है कि चोरों ने उसके (शिकायतकर्ता) गहने सोने की चैन, लॉकेट, तीन सोने की अंगूठियां, सोने के टॉप्स, बालियां, नाक की दो तिल्लियां तथा उसकी बेटी की चार सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, चेन, लॉकेट, कान की 8 बालियां, चांदी की चूड़ियां, सोने की एक चेन, सोने की 8 तीलियां, चांदी की चूड़ियां, कड़ा, 3 जोड़ी पायल आदि चोरी हुए हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसके घर से लगभग 122 ग्राम सोने तथा 310 ग्राम चांदी के गहने चोरी हुए हैं। इस घटना से आस-पड़ोस के लोग दहशत में हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा आसपास पूछताछ की जा रही है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top