बिलासपुर : रणधीर ने बड़े प्रोजेक्ट्स में की स्थानीय हितों की घोर अनदेखी, प्रोजेक्ट्स में हो रही मनमानी को करेंगे 30 दिन में बंद - राम लाल ठाकुर

News Updates Network
0
Bilaspur Randhir grossly ignored local interests in big projects, will stop arbitrariness in projects in 30 days Ram Lal Thakur
राम लाल ठाकुर का रोड शो (फोटो)

बिलासपुर, 10 नवंबर - नयनादेवी से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा पर बड़े प्रोजेक्टों एम्स, रेलवे व फोरलेन में स्थानीय लोगों की रोजगार को लेकर घोर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जमकर घेरेबंदी की। उन्होंने कहा कि दस साल तक विधायक रहने के बावजूद कुछ खास कर नहीं पाए और अब चुनावी बेला में नयनादेवी को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का दम भरते हुए जनता से सहयोग के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। क्या जनता की रोजगार की आस को ठेस पहुंचाकर मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनते हैं। 

मॉडल हलका बनाने के लिए तो धरातल पर काम करके दिखाना पड़ता है। असल में नयनादेवी में नब्बे फीसदी विकास कांग्रेस की देन है और जो दस फीसदी विकास भाजपा के समय हुआ होगा उस पर भाजपा प्रत्याशी बड़ी बड़ी डींगें हांक रहे हैं और कांग्रेस के समय हुए कार्यों का भी अपना बताकर जनता के बीच हंसी का पात्र बन रहे हैं।

बुधवार को ब्रहमपुखर से सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ रोड शो की शुरूआत कर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने अपनी ताकत दिखाई और इसके बाद जुखाला, जाबल पुल, मलोखर, नेरीपुल, नम्होल, ब्रहमपुखर, दयोथ और चिल्ला होते हुए कोठीपुरा में रोड शो का समापन हुआ। समापन मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने भाजपा पर एक के बाद एक तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि वह 1985 से लेकर आज दिन तक इस हलके का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। 
मंत्री व विधायक रहते हुए नयनादेवी हलके में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए कोई भी कमी शेष नहीं छोड़ी। चंगर एरिया के लिए पानी व सिंचाई की स्कीमें शुरू कर जनता को बड़ी राहत प्रदान की गई तो वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया ग्वालथाई में शुरू कर उद्योगों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए गए। नयनादेवी के घवांडल में सिविल अस्पताल के साथ ही अन्य विकास कार्य कांग्रेस की देन हैं। 

अब पानी की एक बड़ी स्कीम पर काम चल रहा है। इसी तरह गिनाने के लिए बहुत कुछ है लेकिन भाजपा प्रत्याशी नयनादेवी को मॉडल बनाने का दावा कर रहे हैं। जबकि सत्ता में रहते हुए जनता के हितों पर कुठाराघात करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लोग एम्स, रेलवे व फोरलेन में काम मांगते रहे लेकिन वहां पर चहेतों की गाडिय़ां लगवाकर स्थानीय लोगों के हितों की घोर अनदेखी की गई। मंदिर न्यास नयनादेवी के धन का भी जमकर दुरूपयोग किया गया। आज जनता सब जान चुकी है और चुनाव में करारा जबाव देने के लिए तैयार है।

रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद मात्र 30 दिन के अंदर प्रोजेक्ट्स में चल रहे मनमानी को बंद करवाकर स्थानीय लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। लोगों को काम दिलाकर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी और गड़बडिय़ां करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ही नहीं, बल्कि कर्मचारी वर्ग को भी कांग्रेस से बड़ी आस है। 

ओपीएस बड़ा मुददा है जिसे सत्ता में आने के बाद पहली केबिनेट में मंजूर कर कर्मचारियों की चिरलंबित मांग को अमलीजामा पहनाया जाएगा। रोजगार को लेकर कांग्रेस का एजेंडा साफ है। सत्ता में आते ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। ग्वालथाई इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े उद्योग घरानों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर घरद्वार के पास खोले जाएंगे।

रामलाल ठाकुर ने रोड शो के जरिए दिखाई ताकत

नयनादेवी अप्पर एरिया में भव्य रोड शो के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने अपनी ताकत दिखाई। सैंकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ ब्रहमपुखर से रवाना हुए रामलाल ठाकुर का जगह जगह कार्यकर्ताओं व आमजन ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया और रामलाल ठाकुर ने चुनाव में वोट एवं स्पोर्ट की अपील की। जनता से इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने का आहवान किया।

आज लोअर एरिया में रोड शो से विरोधियों को ताकत का एहसास कराएंगे रामलाल ठाकुर

गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर लोअर नयनादेवी में रोड शो के माध्यम से विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास बखूबी करवाएंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक रोड शो का शुभारंभ स्वारघाट से होगा और फिर गरामोड़ा, स्वाहण, जनाली, गलुआ, घवांडल, माकड़ी, खुलवीं, भाखड़ा, ग्वालथाई होते हुए लैहड़ी, गुरू का लाहौर, बस्सी, टोबा, धरोट के रास्ते निकलते हुए बैहल में समापन होगा। जहां कांग्रेस प्रत्याशी कार्यकर्ताओं व आमजन को संबोधित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top