बिलासपुर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण,अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद

News Updates Network
0
Bilaspur Chief Electoral Officer Manish Garg inspected the strong room, other officers were also present
स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करते अधिकारी (फाइल फोटो)

बिलासपुर 22 नवंबर -हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा  मौजूद रहे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने प्रवास के दौरान दोपहर 1 बजे झंडुता कॉलेज में बनी स्ट्रांग रूम और  उसके बाद दोपहर करीब 3 बजे घुमारवीं डिग्री कॉलेज और शाम 4:30 बजे बिलासपुर सदर विधानसभा के अंतर्गत डिग्री कॉलेज बिलासपुर में श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र और सदर विधानसभा क्षेत्र के बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव व सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 12 नवम्बर को हुए मतदान की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए जिला में 3 जगह पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। जहां पर इन ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

इस दौरान उप मंडलाधिकारी झंडुता कुलदीप पटियाल, उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर, मंडलाधिकारी
बिलासपुर सदर रामेश्वर दास, उप मंडलाधिकारी श्री नैना देवी राजकुमार राजकुमार, डीएसपी बिलासपुर सदर राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top