Post Office Branch AIIMS: एम्स बिलासपुर के परिसर में नए उप-डाकघर का शुभारम्भ

News Updates Network
0


बिलासपुर,1 अक्टूबर 2022: एम्स बिलासपुर के परिसर में उप डाकघर का शुभारंभ निदेशक एम्स वीर सिंह नेगी व प्रवर अधीक्षक डाक मंडल हमीरपुर नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप निदेशक एम्स लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश कुमार व सहायक अधीक्षक डाक बिलासपुर मेनका वर्मा, आई.पी.बी. मैनेजर बिलासपुर शाखा आशीष ठाकुर, उप डाकपाल एम्स विपिन चौधरी , पुनीत गौतम, कुमारी शैलजा, ममता, सतीश वर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाक मंडल हमीरपुर नरेंद्र कुमार ने बताया कि एम्स परिसर में स्थापित उप डाकघर आज से क्रियाशील हो गया है और डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सारी सेवाए आज से यहां मिलना शुरू हो गई हैं। 

उन्होने बताया कि आर.डी, पी.पी.एफ. पी.एल.आई. सहित वितिय लेन देन से सबंधित सभी प्रकार की सुविधांए एम्स परिसर में उपलब्ध है और उप डाकघर में एक इंचार्ज, एक पोस्टमैन, एक पैकर नियुक्त कर दिया है जिन्होने यहां अपनी उपस्थिती दे दी।

निदेशक एम्स व उपनिदेशक एम्स को प्रवर अधीक्षक डाक मंडल हमीरपुर नरेंद्र कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ, शाल और टोपी देकर सम्मानित किया गया। माननीय प्रवर अधीक्षक डाक ने विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में निदेशक महोदय को अवगत कराया ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top