शिमला, 12 अक्तूबर - हिमाचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जिलों के अन्य सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों ने मंगलवार को पैन डाउन हड़ताल खत्म कर दी है।
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा की ओर से मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि यह डॉक्टर मांगों पर गौर नहीं किए जाने से बीते पांच दिनों से दिन में डेढ़ घंटे हड़ताल कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम ने कहा कि मांगों को लेकर प्रतिनिधि ने सचिव स्वास्थ्य से सचिवालय में मुलाकात की। 20 मिनट की बैठक के दौरान चिकित्सकों ने अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।
इसमें अनुबंध पर चयनित चिकित्सकों को ग्रेड पे का लाभ दिया जाना, निदेशक पद पर डॉक्टर की तैनाती और मेडिकल कालेजों में तैनात स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को अकादमिक अलाउंस और 4-9-14 टाइम स्केल दिए जाने पर चरचा हुई। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने डाक्टरों को मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।