बिलासपुर: चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, स्वारघाट पुलिस ने ऐसे पकड़ा कार चालक

News Updates Network
0
बिलासपुर, 12 अक्तूबर - स्वारघाट पुलिस ने चिट्टे की अब तक सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। एसएचओ बलबीर सिंह की अगुवाई में नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर आरटीओ बैरियर स्वारघाट के समीप लगाए नाके के दौरान शाम करीब साढ़े आठ बजे भुंतर के दो युवको से 33.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

आरोपी युवको की पहचान राजेश कुमार उर्फ़ राजू पुत्र पूर्ण चंद (29) गाँव रेरी और रामलाल उर्फ़ मिंटू (44) पुत्र परसराम गाँव मसगाह, तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है | दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

सोमवार देर शाम पुलिस थाना स्वारघाट के एसएचओ बलबीर सिंह , कांस्टेबल संजीव कुमार व रामकृष्ण ने स्वारघाट के आरटीओ बैरियर के समीप नाका लगाया हुआ था। 

इस दौरान दिल्ली से कुल्लू की तरफ जा रही एक टैक्सी नम्बर कार एचपी01के-5193 को चैकिंग के लिए रोका तो कार चालक की सीट के नीचे से प्लास्टिक बैग में हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ जिसकी मात्रा 33.08 ग्राम थी। इस मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top