अग्निवीर के रूप में भर्ती करवाने की एवज में 2 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। टौणी देवी निवासी की शिकायत पर पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार टौणी देवी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सुजानपुर पुलिस थाना में अभियोग दर्ज करवाया है कि 24 अगस्त, 2022 को सुजानपुर में उसे आरोपी व्यक्ति बलबीर सिंह मिला जिसने बताया कि वह एक अध्यापक है तथा इसका भाई भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत है। यदि शिकायतकर्ता भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर भर्ती होना चाहता है तो वह अपने भाई के माध्यम से उसे भर्ती करवा सकता है और इसकी एवज में उसने 2 लाख रुपए की मांग की। इस प्रलोभन के आधार पर उक्त व्यक्ति ने बलबीर के खाते में 2 लाख रुपए गूगल पे के माध्यम से हस्तांतरित कर दिए।
यही नहीं, शिकायतकर्ता ने आरोपी व्यक्ति पर अश्लील हरकतें करने का आरोप भी लगाया है। इस शिकायत के आधार पर सुजानपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी व्यक्ति बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस के आग्रह पर आरोपी व्यक्ति को 4 दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टौणी देवी निवासी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 377, 506 के तहत मामला थाना सुजानपुर में दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेजा दिया है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।