मुख्यमंत्री ने कुल्लू दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ के शिविर में की पूजा-अर्चना

News Update Media
0
कुल्लू, 11 अक्तूबर - मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज देर सायं कुल्लू के ढालपुर मैदान में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य पर विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डों-निगमों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। 

उन्होंने ढालपुर मैदान में भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में जाकर पूजा-अर्चना की और कुल्लू के पारंपरिक सामूहिक लोकनृत्य ‘लालड़ी’ में भी भाग लिया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव की जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक किशोरी लाल और सुरेंद्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, एग्रो इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष युवराज बौद्ध, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top