बिलासपुर, 04 अक्तूबर - भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश चोपड़ा आम आदमी पार्टी में शामिल। राकेश चोपड़ा आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं और पिछली बार के चुनाव में जगत प्रकाश नड्डा के खास एवं घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से वर्तमान विधायक एवं कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र गर्ग को चुनाव जिताने में चोपड़ा का बहुत बड़ा हाथ रहा है।
ऐसे में इस बार चोपड़ा ने जब भाजपा छोड़ी है तो इसका असर कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र गर्ग को सीधे तौर पर बड़े स्तर पर पड़ेगा। राजेंद्र गर्ग और राकेश चोपड़ा में पिछले लगभग 3 सालों से अदावत चल रही है।
चोपड़ा ने पिछले दिनों यह भी आरोप लगाया था कि मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उन्हें नगर पालिका के चुनाव में हराने के लिए कथित तौर पर साजिश रची थी चोपड़ा ने खुल्लम-खुल्ला आकर राजेंद्र गर्ग को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का भी ऐलान किया था।
ऐसे में चोपड़ा का आम आदमी पार्टी में जाना निश्चित तौर पर यह साफ संकेत दे रहा है कि वही इस चुनाव के तरफ से चुनाव लड़ेंगे और यह बात कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र गर्ग के लिए फायदेमंद साबित होती नहीं दिख रही है।