बिलासपुर: पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को सुबह 10 बजे पहुंचेंगे बिलासपुर एम्स

News Update Media
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को सुबह 10 बजे एम्स पहुंचेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को हिमाचल आएंगे। नड्डा रविवार सुबह ऊना जिला में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर के समय हमीरपुर जिला में और शाम को बिलासपुर पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

नड्डा 3 अक्तूबर को एम्स का निरीक्षण करेंगे और लुहणू में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे।भाजपा चुनाव कार्यालय बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि प्रधानमंत्री 5 अक्तूबर को सुबह ठीक 10 बजे एम्स पहुंच जाएंगे। वहां एम्स और हाइड्रो कॉलेज का लोकार्पण करेंगे।

इसके बाद वह लुहणू में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रविवार से पहुंचना शुरू हो गया है। नड्डा के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी आएंगे। नड्डा रविवार को ऊना, हमीरपुर और ऊना में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि एम्स को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। पांच साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। अब वह इसका लोकार्पण करने आ रहे हैं। 

पीएम मोदी के कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बिलासपुर शहर की प्रमुख जगहों पर एलईडी और साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री के एम्स दौरे और संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top