कांगड़ा, 24 सितंबर - रैहन विद्युत विभाग का शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने का मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता ने बिल ज्यादा आने पर मीटर खराब होने की शिकायत SDO रैहन को लिखित रूप में की थी। परंतु उस शिकायत पर कोई कार्यवाही विद्युत विभाग के एसडीओ रैहन के द्वारा नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार, यह मामला जून 2022 का है जब शिकायतकर्ता को बिजली बिल पहले बिल से ज्यादा आया पर बिजली की खपत ज्यादा नहीं थी और तभी उन्होंने बिजली मीटर खराब होने की शिकायत एसडीओ रैहन को लिखित रूप में दी, परंतु उस शिकायत पर कोई गौर नहीं किया गया और सितंबर माह में रैहन विद्युत विभाग ने शिकायतकर्ता के घर का बिजली कनैक्शन काट दिया।
वहीं, शिकायतकर्ता का कहना है की एसडीओ रैहन की वजह से आज बच्चे अंधेरे में पढ़ने को मजबूर है और एसडीओ रैहन ने हमे कहा की यह बिल आपको देना ही होगा। शिकायतकर्ता का कहना है बिल ज्यादा होने के कारण हम इतना बिल नहीं दे सकते।
आपको बता दें की इस मामले की शिकायत मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश को की गई है अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।