भाजपा की युवा विजय संकल्प रैली में मंडी के पड्डल मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी का इंतजार हो रहा है। बारिश की फुहारें शुरू हो गई हैं।
मौसम साफ रहे इसके लिए दो बार मंच से भी देवता कमरुनाग का गीत बजाया गया। बजंतरियों से भी कमरुनाग से अर्जी के लिए वाद्य यंत्रों का बजाने का भी आग्रह किया गया।
मंच से अपील की गई कि बारिश जितनी तेज हो जाए, स्थल छोड़ के न जाएं। बारिश से बचने के लिए लोगों ने कुर्सियां सिर पर रख लीं। एसपीजी ने रैली स्थल पर छाते ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।कमरुनाग इस क्षेत्र में बारिश के देवता हैं। बीते दिन कमरुनाग के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई थी।