Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: विक्रमादित्य सिंह ने साधा निशाना, बोले-CM जयराम सुबह फैसला कर शाम को लेते हैं वापस

News Updates Network
By -
0
रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान सब्जी मंडी चैलचौक में आयोजित कार्यक्रम में शिमला ग्रामीण के विधायक ने मुख्यमंत्री पर तीखे हमले किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम जयराम सूबे के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो क्षेत्रवाद की राजनीति करते हैं तथा सुबह फैसला लेकर शाम को वापस ले लेते हैं। अपने ही गृह विस क्षेत्र में क्षेत्रवाद की राजनीति की शुरूआत करते हुए उन्होंने जंजैहली में खोले गए एसडीएम कार्यालय को थुनाग बदल दिया और विरोध स्वरूप उनके सीएम बनते ही उनके ही एक माह बाद उनका पुतला जलाया गया था। 

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण का एकमात्र विधायक सदन के अंदर सीएम के मंडी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के समर्थन में खड़ा था मगर 5 साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिर्फ एमओयू साइन करके मंडी के लोगों को बेवकूफ  बनाते रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी ने उन पर आरोप लगाया है कि उनके पीएसओ, रक्षा इंचार्ज, और ओएसडी ही सब फैसले लेते हैं जबकि मुख्यमंत्री को उन फैसलों की खबर तक नहीं होती है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी खर्चे पर आजकल प्रदेशभर में रैलियां कर रहे हैं। एक-एक रैली का खर्च 50 लाख रुपए है जिससे आम जनता के पैसे की फिजूलखर्ची की जा रही है जिसका जवाब जनता जल्द देगी। विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस ने जो वायदा जनता से किया है वह हर हाल में पूरा किया जाएगा। 

नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक पहुंची युवा रोजगार संघर्ष यात्रा में कांग्रेस की गुजबाजी उजागर हुई है। युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने जैसे ही विधायक विक्रमादित्य सिंह को कंधे पर उठाया वैसे ही नाचन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपने नेताओं को कंधे पर उठा लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। नाचन कांग्रेस नेताओं में संजू डोगरा, लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान व प्रेम लाल गुड्डू के समर्थन में नारे लगाए गए। 

चैलचौक सब्जी मंडी में विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि टिकटों के लिए जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कमेटियां सर्वे कर रही हैं, जो मल्टी सर्वे में मैरिट में आएगा उसे ही हाईकमान टिकट देगा। टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सब मिलकर नहीं चले तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें। 

विक्रमादित्य ने साफ शब्दों में कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है मगर सरकार बनी और नाचन से विधायक न बना तो नुक्सान यहां की कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं का होगा। इसके बाद नाचन प्रभारी शेष राम आजाद व पर्यवेक्षक पुष्प राज शर्मा ने नाचन कांग्रेस नेताओं को कहा कि जिसको भी पार्टी का टिकट मिलेगा उसके लिए सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!