इससे पहले एसी डीलक्स बसों में किराए में किसी भी प्रकार का स्मार्ट कार्ड नहीं चलता था और न ही किराए में छूट मिलती थी लेकिन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए निगम प्रबंधन स्मार्ट कार्ड धारक यात्रियों को यह छूट प्रदान करेगा। निगम ने अभी हाल में नई 50 एसी डीलक्स बसें खरीदी हैं जिनका नाम हिमधारा रखा गया है। निगम ये बसें इंटर स्टेट व इंट्रा स्टेट के लांग रूटों पर चला रहा है।
वहीं इन बसों में अन्य खासियत यह भी है कि इनमें हर सीट के साथ मोबाइल चाॄजग प्वाइंट भी लगा है। निगम का एससी डीलक्स बसों में स्मार्ट कार्ड पर छूट देने का फैसला यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे निगम की आय को भी बढ़ावा मिलेगा।