बिलासपुर: पुरानी योजनाओं के भूमि पूजन क्यों कर रहे उपाध्यक्ष : कांग्रेस

News Update Media
0
बिलासपुर, 24 सितंबर- ब्लॉक कॉंग्रेस श्री नयना देवी जी के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद अमरजीत बंगा, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर और श्याम लाल गङ्गड ने कहा कि भाजपा सरकार के दिन अब कम रह चुके हैं, केवल पूर्व कांग्रेस की सरकार के करवाए कार्यो का भूमि पूजन दोबारा से करवाया जा रहा है। 

भाजपा के पास पुरानी योजनाओं के भूमि पूजन के अलावा अब कुछ बचा नहीं है। पंजाब बॉर्डर पर बने पुल का उद्घाटन पूर्व कांग्रेस की सरकार के समय हुआ था, लेकिन अब आने वाली 26 तारीख को आपदा प्रबंधन के वाईस चेयरमैन बरोटा-डवाला में केवल 10 मीटर पुली (कलवर्ट) का भूमि पूजन करवा रहे है, जबकि इस पूरे सड़क मार्ग का उद्घाटन भी हो चुका है। 

जबकि अभी तक इस कलवर्ट की कोई मंजूरी भी नहीं हो पाई है, यह केवल वहाँ की जनता को भृमित करने के लिए बेवजह की वाहवाही लूटने की कोशिश मात्र है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के गलुआ से सवाणा रोड की पुलिया के भी भूमि पूजन किया जा रहा है, जिसका करीब 9 लाख रुपये श्री नयना देवी जी के विधायक व पुर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने अपनी विधायक निधि से दिया है, ऐसे में इसका ठेका भी उसी ठेकेदार को दे दिया गया जो गलुआ से चलेला रोड नाबार्ड के पैसों से बना रहा है। 

उन्होंने भाजपा की सरकार पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा है कि इनके पास विकासात्मक कार्यो को करने के लिए कुछ नहीं है केवल जनता को बरगलाने हेतू आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष भूमि पूजन करवा रहे है, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में चुनावो का सीजन चल रहा है, ऐसे में अब श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की जनता बरगलाने से इनको कोई जीत नहीं मिलने वाली है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top