बिलासपुर। शहर के साथ लगते चांदपुर कस्बे के पास एक निजी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। एक घायल को क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक लोगों को जाम में परेशान होना पड़ा।
शनिवार शाम को एक निजी बस अपने लोकल रूट पर घुमारवीं की ओर जा रही थी। चांदपुर के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई।
पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शाम करीब साढ़े 7:00 बजे के बाद यातायात को बहाल किया गया। उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ये हुए घायल
हादसे में अमरनाथ निवासी घुमारवीं, मनु कुमार निवासी झंडूता, अखिलेश निवासी घुमारवीं, दिव्यांश कुमार निवासी झंडूता, चुन्नी लाल निवासी घुमारवीं, सुनैन्ना देवी निवासी घायल हुए हैं।