यह रथयात्रा एक दिन में पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी और लोगों के बीच जाकर एम्स के नाम पर की जा रही राजनीति के बारे लोगों को जागरूक करेगी. बिलासपुर के सर्किट हाउस में आज प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि मेरी लड़ाई भाजपा या कांग्रेस के साथ नहीं है. मेरी लड़ाई सीधे तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब जेपी नड्डा बिलासपुर में चुनाव हारे थे तो उसमें उनकी सबसे अहम भूमिका रही है. उन्होंने साफ तौर पर लोगों को मीडिया में आकर यह बात भी कह डाली है कि सदर से सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की ओर से उनको ही टिकट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है, जो भाजपा के लिए नाकाम साबित होगा. उन्होंने रथ यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये यात्रा तीन चरणों में पूरी होगी. प्रथम चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसके तहत चालीस सभाएं की जाएंगी।
उन्होंने भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इस में बीजेपी के चहेतों ने जमकर चांदी कूटी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का ही कार्य किया. उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर नेताओं के चंद ठेकेदारों के कारनामों का सच पंपलेट के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
इसके अलावा एम्स संस्थानमें गुजरात की एक कंपनी सफाई कर्मी व सुपरवाइजर इत्यादि रखने के लिए पैसे की मांग भी कर रही है. यहां तक कि चालीस हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।