इसी दौरान वहां घागस की तरफ से पहुंची एक टैक्सी को उन्होंने रोका व चालक से गाड़ी के कागजात आदि दिखाने को कहा। टैक्सी चालक पुलिस को देख कर घबरा गया तथा कागज दिखाने में भी आनाकानी करने लगा। चालक के इस व्यवहार पर पुलिस टीम को शक हुआ व पुलिस ने टैक्सी की तलाशी ली।
तलाशी में पुलिस को टैक्सी के डैशबोर्ड में से एक पालीथीन का लिफाफा मिला जिसे खोल कर देखने पर भुक्की पाई गई। टैक्सी चला रहा युवक बिलासपुर की मेन मार्कीट का निवासी है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।