बिलासपुर: एम्स में नौकरी के नाम पर मांगी जा रही रिश्वत, एसपी बिलासपुर के पास पहुंची शिकायत

News Updates Network
0


बिलासपुर : झंडूता विधानसभा क्षेत्र के गांव भोली थुराण की लता देवी ने एसपी बिलासपुर एसआर राणा को एक शिकायत पत्र सौंप कर आरोप लगाया है कि एम्स में सफाई कर्मचारी की नौकरी देने की एवज में संबंधित कंपनी पैसे मांग रही है। लता देवी ने कहा कि कंपनी द्वारा सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियां की जा रही हैं, जिसके लिए उसने 25 अगस्त को साक्षात्कार दिया था। 

उस दिन उन्हें यह कह कर घर भेज दिया गया था कि उन्हें नियुक्ति संबंधी सूचना फोन पर दे दी जाएगी। लता देवी ने शिकायत पत्र में कहा है कि 30 अगस्त को उसे मोबाइल नंबर 8219916354 से फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम रजत राणा बताया। उक्त व्यक्ति ने उसे एम्स में आने को कहा और साथ में 40000 रुपए लाने को कहा। लता देवी ने कहा कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो उक्त व्यक्ति ने उनसे व्हाट्सएप पर 30000 रुपए की डिमांड की। उसके बाद कहा कि यदि 30000 नहीं हैं तो 25000 रुपए ले आओ। 

लता देवी ने कहा कि उसने व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट भी शिकायत पत्र के साथ एसपी को सौंपा है, जिसमें कथित रिश्वत मांगी गई है। लता देवी ने एसपी से संबंधित कंपनी के विरुद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ताकि एम्स में नौकरी के नाम पर चल रही कथित ठगी पर अंकुश लग सके और दोषियों को कानून के अधीन दंडित किया जा सके। 

इस मौके पर उनके साथ राजपुरा पंचायत के उपप्रधान सत्य देव शर्मा, अधिवक्ता अमित कुमार, कोठीपुरा पंचायत के उपप्रधान जगदीश कुमार और कमल चौधरी आदि मौजूद थे। उधर, एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है, जिस बारे वह एम्स प्रशासन से रिपोर्ट लेकर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top