चंबा: कैंथली- डुगली मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त चार की दुखद मौत

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में उपमंडल चुराह के कैला-डुगली-कैंथली मार्ग पर डांड के समीप रविवार देर शाम एक कार HP73A3573 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक दंपती समेत उनके बेटे और बेटी की मौत हो गई। हादसे के समय गाड़ी में चार लोग सवार थे। हादसा रविवार देर शाम को पेश आया। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मृतकों की पहचान तिलक राज (46) पुत्र लोछू राम गांव मडोती डाकघर डुगली, पत्नी अंबिका देवी (42) बेटी सुमिशा (15) और बेटा अतुल (18) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि तिलक राज चंबा के मुख्य डाकघर में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वे परिवार सहित चौली से चंबा आ रहे थे।

इसी दौरान यह हादसा हुआ। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।  हादसे की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई सूचना मिलते ही  प्रशासन व पुलिस भी मौके पर पहुंची वह रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद शवों को देर रात रोड तक पहुँचाया वही रात को घटना के राहत कार्यों की जानकारी लेने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी घटनास्थल पर पहुंचे !

आपको बता दें कि हादसे में मृतक तिलक राज के पिता की मृत्यु भी 4 साल पहले हो चुकी है बूढ़ी मां की आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं तिलक राज की माता मुक्ति देवी जिनकी उम्र 70 वर्ष है इस हादसे के कारण अब मुक्ति देवी व छोटे भाई रमेश  के ऊपर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतकों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी देर रात रेस्क्यू के बाद सुबह पोस्टमार्टम कर शवों को  परिजनों के सुपुर्द कर दिया है  तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है 
अभिमन्यु शर्मा डीएसपी हेड क्वार्टर चंबा

चंबा जिला के कैंथली-डूघली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु होने वाली खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर

कैंथली-डूगली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु होने वाली खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में मैं मुख्य रूप से परिवार के साथ हूँ
हंसराज विधान सभा उपाध्यक्ष

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top