इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि फोरलेन की निचली तरफ मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में एक युवक अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ छिट्टे की खरीद-फरोख्त कर रहा हैं। सूचना के उपरांत एसआईयू टीम ने रोहित कुमार के मकान में दबिश दी तथा तलाशी के दौरान चिट्टे सहित नकदी व अन्य सामान बरामद किया।
युवकों की पहचान रोहित कुमार निवासी जाबली (मकान मालिक), दीपक निवासी जाबली, नितिन कुमार निवासी गांव चिंचिया डाकघर जाबली व यश शर्मा निवासी जाबली के रूप में की गई है। पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर मुकुल राय ने बताया कि मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।