स्वारघाट : कीरतपुर से नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारियों की एक भारी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जब फोरलेन निर्माण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर के साथ बांध कर एक खुले डम्पर में गर्म तारकोल को ले जाया जा रहा था तो हिमाचल-पंजाब सीमा के निकट अचानक उसके पीछे चल रही एक पिकअप डम्पर के साथ टकरा कर पलट गई।
कर्मचारियों की लापरवाही से खुले डम्पर में ले जाई जा रही यह गर्म तारकोल पिकअप की टक्कर के बाद सड़क पर फैल गई, जिससे पिकअप जीप चालक भी झुलसने से बाल-बाल बच गया। गनीमत यह रही कि थोड़ी देर पहले ही स्कूली बच्चे भी इसी स्थान से पैदल जा रहे थे। अगर उस दौरान हादसा होता तो स्कली बच्चे भी गर्म तारकोल की चपेट में आ सकते थे।
पिकअप जीप चालक ने बताया कि वह पटियाला से सेब अनलोड करके कुल्लू जा रहा था कि देहणी के पास उसको नींद की झपकी आ जाने से पिकअप जीप डम्पर से टकरा कर सड़क पर पलट गई।