विक्रमाादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि अगर सरकार चलानी सीखनी है तो वीरभद्र सिंह का शिष्य बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जयराम एक लाचार मुख्यमंत्री हैं, जिन पर उन्हें तरस आता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की चाबी दिल्ली से घूमती है। सीएम सुबह निर्णय कुछ लेते हैं और शाम को दिल्ली से फोन आने पर उन्हीं को बदल देते हैं।
विक्रमादित्य ने स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भाजपा नेत्री सिलैंडर सिर पर उठाकर घूमती दिखती थीं और महंगाई पर प्रदर्शन कर खूब प्रसिद्धि हासिल की थी लेकिन उस वक्त कांग्रेस के कार्यकाल में सिलैंडर 400 रुपए का था और आज वही सिलैंडर 1100 रुपए पार कर चुका है। आज वो भाजपा नेत्रियां कहां हैं।