करीब 2 साल से इस रूट पर हमीरपुर से बस सेवा शुरू किए जाने की कवायद चली थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से बस सेवा शुरू नहीं हो पाई। अब हमीरपुर की बजाय इस बस सेवा को ज्वालामुखी से शुरू किया गया है। इसमें राजनीतिक हित भी साधा गया है।
आपको बता दें की ये बस रोजना शाम को 6:30 बजे ज्वालामुखी से शाम 7:00 बजे नादौन से बाया बंगाणा ,ऊना , चंडीगढ़ ,पानीपत व सोनीपत होते हुए वृंदावन पहुंचेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो धाम बस सेवा के जरिए जुड़ेगे !
इससे हिमाचल के लोग वृंदावन जबकि वृंदावन के लोग हिमाचल बहुत आसानी से पहुंच पाएंगे ! श्री ज्वालामुखी मंदिर में हर वर्ष लाखों लोग मां की ज्योतियों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं यह बस सेवा ऐसे लोगों के लिए लाभदायक होगी जो विभिन्न इन मंदिरों में देवी देवताओं के दर्शन के लिए जाते है उधर एचआरटीसी देहरा के क्षेत्रीय प्रबंधक कुशल कुमार ने बताया कि किराया ₹800 प्रति यात्री होगा !
देहरा 6.00pm
ज्वालाजी 6.30pm
नादौन 7.00pm
धनेटा 7.30pm
बंगाणा 8.00pm
ऊना 8.45pm
चंडीगढ़ 11.00pm
वृंदावन 9.30am