हिमाचल: बिजली बोर्ड What's App पर नहीं भेजता मेसेज,बोर्ड ने जारी किया उपभोक्तओं के लिए Alert

News Updates Network
0

शिमला : बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को बिजली बिल व बिल जमा न करवाने पर कनैक्शन काटे जाने का किसी भी प्रकार का मैसेज व्हाट्स एप के माध्यम से नहीं भेजता है। यदि बिजली उपभोक्ताओं के व्हाट्स एप पर मैसेज आ रहा है कि आपने बिजली बिजली बिल जमा नहीं करवाया है और आपका कनैक्शन काट दिया जाएगा और संबंधित नंबर पर संपर्क करें तो जान लीजिए कि कोई शातिर उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि बोर्ड व्हाट्स एप के माध्यम से मैसेज भेजता ही नहीं है।
यदि उपभोक्ता ने बिजली बिल नहीं दिया है और

पिछले कुछ दिनों से बहुत से बिजली उपभोक्ताओं कनैक्शन काटना भी है तो इसके लिए बोर्ड पहले को व्हाट्स एप के माध्यम से मैसेज आ रहे हैं। नोटिस जारी करता है और कुछ दिनों की मोहलत पहले यह मैसेज एस एमएस के माध्यम से आते लिखित रूप में उपभोक्ता को देता है, इसके बाद थे, लेकिन अब शातिरों ने यह लोगों के व्हाट्स एप लाइन मैन घर पर पहुंच कर सूचित करने के बाद नंबर भी हासिल कर लिए और एस.एम.एस. न कर बिजली कनैक्शन काटता है। 

ऐसे में बिजली बोर्ड सीधे व्हाट्स एप पर मैसेज कर रहे हैं, क्योंकि अधिकतर ने राजधानी शिमला सहित प्रदेश के इगनोर करें, क्योंकि शातिर ठगी करने का से ठगी करने के लिए हिमाचल के नंबरों का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि पहले बाहरी राज्यों के नंबर से इस तरह के मैसेज आते थे।

शातिर ठग व्हाट्स एप के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली काटे जाने के नाम ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिजली बोर्ड व्हाट्स एप के माध्यम से किसी भी प्रकार के मैसेज नहीं भेजता है। उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि इस तरह के मैसेज को इगनोर करें क्योंकि यह ठगी का प्रयास
-तनुज गुप्ता, एक्सईएन, सिटी  शिमला

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top