बताया जा रहा है कि गत शाम को ही युवक के पिता ने लड़की की माता से फोन पर बात कर उनकी बेटी को वापस भेजने की बात कही थी लेकिन रात होने के कारण दोनों में लड़की को सुबह वापस भेजने की सहमति बनी, जिस पर लड़की वहीं पर रह गई। शनिवार सुबह जब युवक के परिजन उसे उठाने कमरे में गए तो लड़की फंदे से लटकी मिली। युवक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा मंडी से बुलाई गई फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं।
बताया जा रहा है कि लड़की के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि सुसाइड नोट में लिखीं बातों को पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। यह भी जानकारी मिली है कि लड़की ने चंडीगढ़ से बिलासपुर आने से पहले वहां पर भी अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा था।
बिलासपुर शहर में इस लड़की की मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है तथा पुलिस भी इस मामले पर अभी तक कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने सदर थाना में केस दर्ज कर लिया है व छानबीन जारी है।