यहां टेस्ट के बाद चार बच्चों को छुट्टी दे दी गई जबकि दो छात्राओं को सीटी स्कैन के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। हादसा शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। सीमेंट कंपनी की यह बस बच्चों को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंधर जा रही थी। जैसे ही बस पाथा गांव के समीप पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। चालक ने तुरंत बस को पहाड़ी की तरफ मार दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि बस की शाफ्ट टूटने से हादसा हुआ है। हालांकि, अभी यह जांच का विषय है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
इस हादसे में विशाल कुमार (15) निवासी गांव पडयार कंधर, स्नेहा कुमारी (14) गांव बाघा, खुशबू (16) निवासी बाघा, शीतल कुमारी (14) निवासी बाघा, तन्नू ठाकुर (13) निवासी बाघा, मीनाक्षी कुमारी (16) निवासी बाघा को ज्यादा चोटें लगी हैं। खुशबू और शीतल को सीटी स्कैन के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।
पुरानी बस होने की वजह से हुआ हादसा
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि कंपनी कि जो दो बसें बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए लगी हैं, वह बहुत पुरानी हैं। परिजन पहले भी पुरानी बसें होने की शिकायत कर चुके हैं। इन बसों को बदलने के बारे में कंपनी को कहा गया था, मगर यह नहीं बदली गईं, जिससे यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को अब नई बसों को लाने के लिए कह दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।