इस मौके पर अंकुश ठाकुर ने कहा कि पिछले कल पुलिस प्रशासन द्वारा सरकार के दबाव में आकर जो हरकत युवा कांग्रेस के साथियों के साथ कि गई उसका युवा कांग्रेस विरोध करती है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर विरोध करने का अधिकार है सरकार सरेआम लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हो चुकी है उन्होंने कहा कि सरकार को अगर अपनी गिरती हुई साख की इतनी ही चिंता सता रही है तो क्यों वो रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों पर नियुक्तियां कर रहे है।
इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतारू हो गई पर युवा कांग्रेस सरकार के किसी भी प्रकार के दबाद में आकर डरने वालो में से नही है उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बिलासपुर के लोगों की कोई चिंता नही है अगर वो इतने ही हितेषी होते तो मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार को आदेश जारी कर चिकित्सकों की नियुक्तियां तुरन्त प्रभाव से करवा सकते थे ।
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चिकित्सकों की नियुक्तियां नही होंगी।आशीष ठाकुर ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नही हुई तो युवा कांग्रेस का आंदोलन और तेज होगा ।
उन्होंने कहा कि सोमवार को बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव होगा।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील शर्मा,जिला युंका महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर,सदर युंका सचिव विकास कुमार,सोनू कुमार व अन्य युवा उपस्थित रहे।