हिमाचल: सत्ता के नशे में अनुराग ठाकुर, नहीं चला पता प्रश्न का क्या देना है जवाब, नीरज भारती ने दी सलाह, Video Viral

News Updates Network
0
हिमाचल में आए दिन कुछ ना कुछ अलग होता ही रहता है और कुछ भी नया करने में आम आदमी छोड़ो, नेता भी पीछे नहीं रहते। ऐसा ही एक मामला पिछले कल ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा में नजर आया जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपनी ही तरीके से मीडिया को बयान देते नजर आए। 

उनके बयान का वीडियो बहुत जल्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।अंत में मीडिया के लोगों के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से एक स्कूल के बारे सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल का जवाब देने की जगह हर घर तिरंगा अभियान पर जवाब दे दिया। 

जिसके कारण कई लोगों ने मजाक बनाया तथा तरह तरह के कॉमेंट किए। उमेश नाम के व्यक्ति में लिखा “ये खुद शराब पी के ही बोल रहा है।”वीडियो के मुताबिक पहले तो अनुराग ठाकुर लाइट और हवा को लेकर बोल पड़े कि साइड हो जाओ, लाइट और हवा तो आने दो। 

उसके बाद से आम जनता का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा संदीप चौधरी नाम के व्यक्ति ने मिला कि दारू पीके आया आज पूछ कुछ रहे जवाब कुछ दे रहा है।इतना ही नहीं उसके बाद किसी और व्यक्ति ने कमेंट किया है कि लगता है नशे में है। उसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लगातार कमेंट किए और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा कि इतना पीते क्यों हो।उधर एक अन्य व्यक्ति सोनू राजपूत ने कमेंट किया कि अनुराग भाई आपकी हालत ठीक नहीं लग रही आप शराब या शराब का नशा ज्यादा करने लग पड़े हो,,, ऐसा मुझे लग रहा,, बाकी आपको तो सब पता होगा ही।
इस मामले में कांग्रेस के पूर्व सीपीएस व विधायक नीरज भारती भी पीछे नहीं रहे उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट के माध्यम से अनुराग ठाकुर को सलाह दे डाली डाल कि “ओ भाई कम पिया कर यार….. देख क्या हाल बना लिया है पी पी कर….. प्रश्न क्या पूछा और जवाब क्या दे रहा है….. कम पिया कर भाई कम…..🥴”नीरज भारती की पोस्ट पर लोगों ने अनुराग ठाकुर को जम कर लताड़ा। अनुराग दोहरा में लिखा ‘नशा कुछ ज्यादा ही महंगा लिए कर लिया है 🤣🤣🤣🤣’ सोनू खान ने लिखा ‘मलाने दा असर 🤣🤣🤣’ कपिल सिंह ने लिखा, ‘Jali fouji’

कोई कुछ भी कहे लेकिन मामला बेहद संगीन है, एक केंद्रीय मंत्री का इस तरह जवाब देना और लोगों के इस तरह के कमेंट्स एक बहुत बड़ी कहानी कह रहे है। जिसका आने वाले चुनावों पर भारी असर पड़ सकता है। आम जनता का भाजपा के बड़े नेता के प्रति व्यवहार बहुत कुछ कहता है। अनुराग ठाकुर का यह वायरल वीडियो आज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top