चंडीगढ़: आए दिन परिवहन विभाग में यात्री बसों के रुकने वाले ढाबों की शिकायतें जरूर करते है पर परिवहन विभाग यात्रियों की शिकायतों पर बहुत कम गौर करता है,इसके पीछे क्या कारण है यह तो विभाग के अधिकारी ही जानते है की क्यों इन ढाबा संचालकों पर कार्यवाही परिवहन विभाग के द्वारा नहीं की जाती है।
वहीं, CTU की बस चंडीगढ़ से कटड़ा रूट पर निरंतर अपनी सेवाएं देती है परंतु CTU ने बसें तो अच्छी चला दी पर जिन ढाबों पर बस रुकती है उनकी हालत बहुत खराब है। यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था बिल्कुल भी सही नहीं है जिसे आप फोटो में देखा सकते है की किस प्रकार की व्यवस्था यात्रियों के लिए इस ढाबे में है। इस भवन का ढांचा पूरा हिला हुआ है। इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है की इस ढाबे में खाने की गुणवत्ता भी कितनी सही होगी।
अब सवाल यह है की क्यों CTU के अधिकारी ढाबों का निरीक्षण नहीं करते ? जहां बसें रुकती है उन ढाबों पर क्यों यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता का खाना नहीं दिया जाता है।
इस मामले में IYC महासचिव बिलासपुर अनिल कश्यप का कहना है की सीटीयू के उच्च अधिकारी को इस मामले में ईमेल के माध्यम से अवगत करवाया गया है। अब क्या एक्शन सीटीयू के अधिकारी लेते है यह देखने वाली बात है।