बिलासपुर: सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25 अगस्त 2022 को 33KV एच टी लाईन जुखाला व विद्युत अनुभाग जुखाला के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में पेड़ों की काट छांट के कारण व 33/11 बन्दला को जोड़ने के कारण सुबह 9.00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतः आम जनता से सहयोग की अपील की जाती है। शटडाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर करेगा।