बिलासपुर जिले के घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले अवडानीघाट में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर हलवाई की दुकान में जा घुसी।
जिसके चलते अंदर काम कर रहे दो युवक कढ़ाई में रखे तेल में झुलस गए। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अवडानी घाट में एक गाड़ी घुमारवीं की तरफ से आ रही थी।
इसी दौरान अंदर बैठे दो युवक कढ़ाई में तेल गर्म कर रहे थे कि अचानक गाड़ी जैसे अंदर आई दोनों युवकों पर खोलता तेल गिर गया। इसके बाद दोनों युवकों को तुरंत घुमारवीं अस्पताल लाया गया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया।
युवकों की पहचान मनोज कुमार(34) व शुभम (15) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा लगते है। उधर, पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।