मिली जानकारी के मुताबिक कर्णवीर सिंह पुत्र गुरवचन सिंह का कहना है कि आज सुबह वह अपनी स्कूटी HP-94-4699 पर पेट्रोल डालने के लिए कछयारी पम्प की ओर जा रहे थे और उसके साथ स्कूटी पर राकेश भाटिया पुत्र विनय कुमार बैठा हुआ था।
जब वह सुबह करीब 9 बजे कछयारी पम्प के पास पंहुचे तो पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके बाद वह और राकेश भाटिया स्कूटी से नीचे गिर गए. और जिसकी वजह से राकेश भाटिया की मौके पर मौत हो गई है और कर्णवीर सिंह घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद आर्मी ट्रक ड्राइवर मौके पर फरार हो गया हैं।