ट्रक नंबर HP62-1396 ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गया. जिसमे चालक सहित 2 लोग घायल हुए है जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
उधर, शिमला में हुई भारी बारिश के बाद चमीयाणा संपर्क मार्ग रात भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया है. बताया जा रहा है कि एनएच से मलबा आ सड़क पर आ गया है. लोगों का कहना है कि एनएच के पास अवैध डंपिंग के कारण भारी बारिश की वजह से यह मलबा संपर्क मार्ग पर आ गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही पिछली रात से ठप पड़ी है।