हालांकि इसकी कोई भी जानकारी जिला पुलिस को नहीं है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को बेहद नजदीक से छह गोली चलाने वाला अंकित सिरसा लगातार ठिकाने बदल रहा था।
रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया। तफ्तीश के बाद खुलासा हुआ कि अंकित एक अन्य साथी के साथ हिमाचल के बिलासपुर, उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद सहित कई राज्यों के शहरों में रुका था।
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी जिले के किस स्थान पर रुका था। इनके पास से पिस्तौल और तमंचों के अलावा बड़ी संख्या में गोलियां बरामद हुई हैं। उधर, जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने बताया कि इस बात कोई जानकारी नहीं है। किसी अन्य राज्य की पुलिस ने भी कोई जानकारी साझा नहीं की है।