International Airport Himachal: हिमाचल के बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का जमीनी कार्य शुरू

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जमीनी कार्य शुरू हो गया। अड्डे की सीमा की मार्किंग के लिए राजस्व मुहाल छातड़ू में पक्की बुर्जियां लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ। प्रशासन के पास विभिन्न विभागों से रिपोर्ट आने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है। 

बुर्जियां लगाने का कार्य समाप्त होने के बाद उपायुक्त मंडी हवाई अड्डे से प्रभावित होने वालों से बैठकें करेंगे, जिसके बाद निर्माण की अगली प्रक्रिया शुरू होगी। बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए ओएलएस और लिडार सर्वे पूरे हो चुके हैं।

हवाई अड्डा निर्माण स्थल से जो विभाग प्रभावित हो रहे हैं, प्रशासन ने उन विभागों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा था। इसका ब्योरा प्रशासन को मिल गया है। इसमें शिक्षा विभाग के तीन स्कूल जद में आने हैं, जिन को स्थानांतरित करने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग की सड़कों, जलशक्ति विभाग की जल योजनाओं का भी आकलन तैयार किया जा चुका है। 

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि विभागों की संपत्तियों का लेखा-जोखा उच्चाधिकारियों को भी भेज दिया है। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए बल्ह और नाचन क्षेत्र के पांच राजस्व मुहाल छातडू, कुम्मी, टांवा, स्यांह, ढाबण प्रभावित होंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top