कुल्लू में मलबे के ऊपर से जबरन बस निकालने से हुआ हादसा : सीएम जयराम

News Updates Network
0
शिमला (अनिल): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू में मलबे के ऊपर से जबरन बस निकालने से हादसा हुआ, जिस कारण 13 लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि यदि सड़क से मलबे को हटाया जाता या फिर बस को जबरन वहां से नहीं निकाला जाता तो यह दुखद घटना घटित नहीं होती। 

जयराम ठाकुर डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 8 व 9 जुलाई को यैलो अलर्ट है। ऐसे में सैलानी व आम जनता को लैंड स्लाइड (भूस्खलन) वाले क्षेत्रों से बचना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि कुल्लू में बादल फटने की घटना के कारण नदी के उफान पर आने के कारण करीब 5 लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनको तलाशने का अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि सभी डीसी व एसपी को अलर्ट पर रखा गया है। भविष्य में सड़क अवरुद्ध होने के कारण कुल्लू जैसी सड़क दुर्घटना न हो, इसके लिए जिला प्रशासन को सभी प्रभावी पग उठाने के निर्देश दिए गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top