मध्य प्रदेश के पन्ना के तीर्थयात्रियों के साथ रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए हादसे में घायलों से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उनके हालचाल जाने और हादसे की वजह भी जानने की कोशिश की। शिवराज ने कहा कि रात को ही सभी भाई-बहनों के पार्थिव देह को खाई से निकाल लिया गया था और पोस्टमार्टम संपन्न हो गया था। अब सभी पार्थिव देह देहरादून लाए जा रहे हैं। हमने पार्थिव शरीरों को मध्य प्रदेश लाने के लिए एयरफोर्स के विमान मांगे हैं।
बता दें कि सीएम कल रात में ही देहरादून पहुंच गए थे। देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की उन्होंने जानकारी ली। इसके बाद रात में ही सीएम शिवराज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों से मुलाकात की। सीएम ने बताया कि उत्तराखंड में हुई दुखद दुर्घटना के सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। सभी शव निकाले जा चुके हैं, दो की तलाश जारी है। हम परिवारजनों के साथ सतत संपर्क में हैं। उनकी इच्छानुसार शवों को ससम्मान वाया रोड और जरूरत हुई तो हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड बस हादसे के संदर्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना का विमान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से आग्रह किया था। मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तत्परता पूर्वक दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
सीएम शिवराज ने कहा है कि खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए। हमने यह भी तय किया है कि मृतकों के परिवार को पांच लाख तथा गंभीर घायलों के परिवार को पचास हजार की राशि दी जाएगी। उनका इलाज निशुल्क हो जाए, उसका भी इंतजाम करेंगे।
सीएम शिवराज ने कहा है कि खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए। हमने यह भी तय किया है कि मृतकों के परिवार को पांच लाख तथा गंभीर घायलों के परिवार को पचास हजार की राशि दी जाएगी। उनका इलाज निशुल्क हो जाए, उसका भी इंतजाम करेंगे।
शिवराज ने बताया कि पन्ना के भाई बहनों से कहना चाहता हूं कि दूसरी बस के लोग सुरक्षित हैं, उन्हें लेकर प्रातः देहरादून रवाना होंगे। घायलों के इलाज की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। इलाज में कोई कसर नहीं रहने देंगे। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि हादसे में चार घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उदय सिंह, उनकी पत्नी हकी राजा, राजकुमारी और ड्राइवर हीरा सिंह से मैंने मुलाकात की है।
बस ड्राइवर हीरा का कहना है कि बस का स्टीयरिंग फेल हो गया था। पहाड़ की तरफ गाड़ी घुमाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी टकराकर खाई में जा गिरी। अन्य घायल उदय सिंह बोले- धड़ाक से आवाज आई और न जाने कितनी पलटियां खाकर बस खाई में जा गिरी। उसके बाद क्या हुआ पता नहीं, जब होश आया तो देखा पुलिसवाले मुझे उठा रहे हैं। सीएम ने कहा कि उदय सिंह की पत्नी हकी राजा मुझसे अपने बेटे का पूछ रही थी।
सीएम शिवराज ने कहा कि घटनास्थल पर मिले शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। शव 10 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे। सड़क मार्ग से पन्ना की दूरी ज्यादा है, इसलिए हमने पार्थिव शरीरों को मध्य प्रदेश लाने के लिए एयरफोर्स के विमान मांगे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यवस्था की है। जल्द ही एयरफोर्स के विमान देहरादून आ जाएंगे। इसके बाद शवों को खजुराहो एयरपोर्ट से पन्ना के चार गांवों में पहुंचाया जाएगा। पन्ना जिले के उन ग्राम तक अलग-अलग वाहन दिवंगत तीर्थ यात्रियों के पार्थिव शव लेकर रवाना होंगे। तत्पश्चात दिवंगत लोगों की अंत्येष्टि का कार्य होगा ।
शिवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार चिंतित हैं कि कैसे राहत एवं बचाव कार्य ठीक से हो सके। गृहमंत्री अमित शाह ने रात में ही एनडीआरएफ की टीम भेजने का काम किया, मैं समझता हूं कि युद्ध स्तर पर मरीजों को यहां पहुंचाया गया तथा शवों को भी निकाला गया। जो भी बेहतर हो सकता है, वो काम यहां सरकार ने किया है।
शिवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार चिंतित हैं कि कैसे राहत एवं बचाव कार्य ठीक से हो सके। गृहमंत्री अमित शाह ने रात में ही एनडीआरएफ की टीम भेजने का काम किया, मैं समझता हूं कि युद्ध स्तर पर मरीजों को यहां पहुंचाया गया तथा शवों को भी निकाला गया। जो भी बेहतर हो सकता है, वो काम यहां सरकार ने किया है।
गौरतलब है कि यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर एक बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे। अभी तक 26 शव बरामद किए गए हैं और चार यात्री घायल हैं। सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के हैं।
ऋषिकेश के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को 15 मई से 15 नवंबर तक के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया गया था। साथ ही रविवार को इसे यात्रा का ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पन्ना के 65 से ज्यादा यात्रियों का दल 20 मई को यात्रा पर निकला था। दो जून को ये सभी हरिद्वार पहुंचे थे। यहां से रविवार को इन्हें यमुनोत्री और गंगोत्री का स्लॉट आवंटित हुआ था।