जीरकपुर: जंजैहली से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी सुंदरनगर (HP31A6591) डिपो की बस उस समय जीरकपुर (पंजाब) में हादसे का शिकार हो गई जब एक तेज रफ्तार कार ने HRTC बस को साइड से टक्कर मार दी।
जिसके बाद कार को बचाने के चक्कर में एचआरटीसी चालक को बस पैरापिट पर ले जानी पड़ी परंतु एचआरटीसी चालक ने बस पर नियंत्रण बनाए रखा। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया नहीं तो बस हाईवे पर पलट भी सकती थी।
जानकारी के अनुसार जंजैहली से हरिद्वार जा रही बस चंडीगढ़ से 1 बजे हरिद्वार के लिए निकली जिसके बाद लगभग 1:45 पर जीरकपुर के पास यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है की कार (CH04J3229)में बैठे सभी लोग नशे की हालत में थे। जिसमें तीन युवक और एक युवती शामिल है। वहीं एचआरटीसी बस चालक के साथ कार सवारों ने मारपीट की और उसके बाद मौके से फरार हो गए। वहीं, वहां पर पंजाब पुलिस भी मौजूद थी पर कार्यवाही करने में नाकाम साबित हुई। इस मामले की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
एचआरटीसी चालक से इस मामले में बातचीत की गई तो उनका कहना है की पंजाब पुलिस ने हमारी एक नहीं सुनी। पुलिस मुझे और मेरे परिचालक को अस्पताल ले गई जहां पर कोई मौजूद ही नहीं था। जबकि कार सवारों का मेडिकल करवाया जाना चाहिए था वो पंजाब पुलिस ने नहीं करवाया और कार सवारों को मौके से फरार करवा दिए गया। वहीं यात्रियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी निवेदन किया है की इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।