इस दौरान साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलजारी लाल व पितांबर ठाकुर, सराज मंडल महामंत्री टीकम ठाकुर व भीष्म ठाकुर, सीडी कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन कमल राणा,सराज मंडल भाजपा सोशल मीडिया संयोजक वेदी राम,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दिवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व शिकारी देवी के लिए बस का ट्रायल बीते वर्ष सितंबर माह में रखा गया था, लेकिन क्षेत्र में बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
जानकारी देते हुए सराज भाजपा सोशल मीडिया संयोजक वेदी राम ने कहा कि शिकारी माता मंदिर के लिए शनिवार को सफल हुए बस के ट्रायल से क्षेत्र और संपूर्ण जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि समुद्र तल से लगभग 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित माता शिकारी देवी की चोटी पर प्रतिवर्ष बर्फबारी के बाद लाखों श्रद्धालुओं द्वारा शीश नवाया जाता है।
इसके अलावा शिकारी देवी पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र है। वही अब आने वाले समय में क्षेत्र को बस से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है जिससे लोगों को यहां पहुंचने के लिए भारी-भरकम किराए के भुगतान से निजात मिलेगी।