मंडी: पंडोह में अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान, आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस, पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0


मंडी: मंडी कुल्लू मार्ग पर बसे पंडोह कस्बे में शुक्रवार को एक दर्जी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार किराए के कमरे में रहने वाले 41 वर्षीय मृतक मोहम्मद अख्तर पुत्र रहमतुल्लाह यूपी निवासी था जो अपने परिवार के साथ पिछले लंबे समय से पंडोह में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। उसके दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी पीछे छूट गई है।

जानकारी के अनुसार उसने सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ा और फिर अपने काम में लग गया। इसी बीच उसकी पत्नी भी किसी काम से बैंक में चली गई। इस दौरान वह अपने कमरे में गया और रस्सी लगाकर फंदा बनाया और उसमें झूल गया। जब तक पत्नी ने आकर उसे देखा उसकी मौत हो चुकी थी।

लोगों के अनुसार मृतक बेहद सरल और मिलनसार स्वाभाव का था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला जांच करके आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top