बुधवार सुबह पतलीकूहल के पास कुल्लू से मनाली की तरफ जा रही कार मनाली की तरफ से आ रही जीप से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सैलानियों की कार को भारी नुकसान पहुंचा। सूचना के बाद पुलिस ने सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल पर्यटकों को वाहन निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान अशोक कुमार जैन (66) पुत्र स्व. भूरा लाल जैन निवासी बी-217आरके कॉलोनी भिड़वाला राजस्थान, शकुंतला देवी (64) पत्नी अशोक कुमार जैन निवासी बी-217 आरके कॉलोनी भिड़वाला राजस्थान तथा शिल्पा जैन (41) पत्नी अंकति जैन निवासी बी-217आरके कॉलोनी भिड़वाला राजस्थान की हालत गंभीर है।
इसमें शकुंतला जैन को चिकित्सकों ने कुल्लू से नेरचौक के लिए रेफर किया है। अंकित जैन (43) पुत्र अशोक कुमार जैन निवासी बी-217आरके कॉलोनी भिड़वाला राजस्थान तथा चालक दिलखुश माली (24) पुत्र बल्लू राम माली निवासी शाहापूरा भिलवाड़ा राजस्थान की हल्की चोटें लगी हैं।
वहीं जीप में सवार आशीष ठाकुर (22) पुत्र इंद्र सिंह गांव कठांडा निरमंड कुल्लू तथा विशाल (24) पुत्र विशन लाल रायसन कुल्लू को भी हल्की चोट आई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।