Women Concession in HRTC: राज्य की महिलाओं को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी आने-जाने पर आधा किराया लगेगा। 1 जुलाई से महिलाओं को यह छूट दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में पहली जुलाई से महिलाओं को बस किराए में छूट मिलेगी।
एचआरटीसी की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। एअचारटीसी प्रबंधन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार महिलाओं को बस किराए में पहली जुलाई से 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट सिर्फ हिमाचल प्रदेश की सीमा के अंदर चलने वाली बसों में ही मिलेगी। हिमाचल प्रदेश की सीमा से बाहर जाने वाली बसों में छूट नहीं मिलेगी। वहीं, जो बसें हिमाचल के एक जिला से दूसरे जिला तक पहुंचने के लिए अन्य राज्यों की सीमाओं से होकर गुजरती हैं उन बसों में भी महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट नहीं मिलेगी। महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी छूट के अलावा अन्य किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।
यानि के एचआरटीसी की बसों में बनने वाले ग्रीन और यलो कार्ड जैसे अन्य कार्डों का लाभ नहीं मिलेगा, उन्हें बस किराए में सीधी 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट सिर्फ एचआरटीसी की ऑर्डिनरी बसों में मिलेगी। बता दें कि वोल्वो व सेमी डिलक्स बसों में यह छूट नहीं मिलेगी। यदि किसी कंडक्टर के पास टिकट मशीन में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट वाली टिकट उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें मैनुअली 50 प्रतिशत छूट के साथ महिलाओं को टिकट देना होगा।
यूनिट अधिकारियों को जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि 30 जून की मध्यरात्रि को रात 12 बजे के पश्चात महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। 30 जून से 3 जुलाई तक इंट्र स्टेट बसों की टिकट मशीनों को अपडेट करने के बार में भी आदेश जारी कर दिए हैं।
टिकट मशीनों में महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट वाली टिकट अपडेट करनी होगी। उधर, 18 जून को बीओडी यानी निदेशक मंडल की बैठक में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की मंजूरी मिलने के बाद अब एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।