हमीरपुर से घुमारवीं तक तो यह डबललेन हो गया, लेकिन साल 2016 में शिमला-धर्मशाला हाईवे को फोरलेन बनाने की घोषणा के बाद घुमारवीं से आगे कंदरौर-ब्रह्मपुखर सड़क के डबललेन का कार्य लटक गया। कारण यह था कि उसके बाद शिमला-धर्मशाला हाईवे को फोरलेन बनाने की घोषणा के चलते यह मार्ग एनएचएआई के अधीन आ गया।
हिमाचल: ब्रह्मपुखर-कंदरौर सड़क को डबललेन करने से NHAI ने पीछे खींचे हाथ
Tuesday, June 14, 2022
0
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ब्रह्मपुखर-कंदरौर सड़क को डबललेन करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। 23 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के डबललेन बनने से तीखे मोड़ों और संकरे पुलों से वाहन चालकों को राहत मिलनी थी। इस मार्ग को हमीरपुर से ब्रह्मपुखर तक डबललेन किया जाना प्रस्तावित था।
Share to other apps