बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला से ‘नारी को नमन’ योजना की शुरूआत की। योजना के तहत HRTC की बसों में महिलाओं से अब आधा किराया वसूल किया जाएगा।
इसके साथ ही सीएम ने HRTC की बसों में मिनिमम किराये में भी कटौती की है। सीएम ने HRTC की बसों में मिनिमम किराए को 7 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने की घोषणा की है।
बता दें कि कोरोना काल में निगम के घाटे को देखते हुए सरकार ने मिनिमम बस किराए को 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया था। लेकिन अब सीएम जयराम ने लोगों को राहत देते हुए बस किराए को घटाकर 5 रुपये करने का ऐलान कर दिया है।