राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर पंजपीरी (कुटैहला) में बुधवार रात करीब 12:00 बजे बैक करते समय राख से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पैरापिट को तोड़ता हुआ रिहायशी मकान पर जा गिरा। हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी। ट्रक चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। यह मकान बच्चन सिंह निवासी गांव कुटैहला तहसील श्री नयनादेवी जी का है।
हादसे के समय बच्चन सिंह के परिवार के करीब 10 सदस्य मकान में सोए हुए थे जोकि बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आपसी समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ।