Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

दर्दनाक हादसा - टिप्पर ने कुचला बुजुर्ग: टायर चढ़ने से दोनों टांगें टूटी, ऑटो से उतरते वक्त हुआ हादसा

News Updates Network
By -
0

Punjab Traumatic accident - tipper crushed elderly: both legs broken due to tire climb, accident happened while getting down from auto
Accident

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे जांलधर बाईपास नजदीक भौरा चौक कट के पास एक बुजुर्ग को रेत से भरे टिप्पर ने कुचल दिया। टिप्पर के टायर बुजुर्ग की दोनों टांगों पर चढ़ गए, जिस कारण मौके पर ही बुजुर्ग की दोनों टांगें टूट गई।

लहूलुहान बुजुर्ग की चीख पुकार सुन राहगीर इकट्‌ठे हो गए। लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया। बुजुर्ग की हालत को गंभीर देखते हुए उसे CMC अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंचे थाना सलेमटाबरी की पुलिस ने रेत से भरे टिप्पर को कब्जे में ले लिया। वहीं टिप्पर चालक को लोगों ने घेर कर पुलिस के हवाले किया।

घायल बुजुर्ग की पहचान बलबीर सिंह (52) होशियारपुर के गांव भीलोवाल के रूप में हुई है। बलबीर सिंह खेतीबाड़ी का काम करता है। आज वह लुधियाना अपने किसी निजी काम से आए थे। जब वह जांलधर बाईपास नजदीक भौरा चौक कट के पास ऑटो से उतरने लगा तो इस दौरान पीछे से आ टिप्पर ने उसे कुचल दिया। जांच अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की हालत बेहद नाजुक है, जिस कारण उसे निजी अस्पताल में पहल के आधार पर भेज दिया है। 

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!